Sunday, November 14, 2010

भज्जी तुस्सी ग्रेट हो.......

नई दिल्ली एक विशुद्ध गेंदबाज की हैसियत से टीम इंडिया में एक दशक से सेवाएं दे रहे हरभजन इन दिनों बल्ले से भी गजब का कमाल दिखा रहे हैं। हरभजन सिंह एक गेंदबाज के रूप में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हरभजन  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अब तक दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 295 रन बना चुके हैं। इस श्रृंखला में भज्जी ने विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया हैसहवाग ने एक शतक के साथ सीरीज में अब तक 270 रन बनाए हैं
जानकारी हो कि हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शानदार 69 और  115 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया को मुश्किल से उबारते हुए उन्होंने लगातार नाबाद दूसरा शतक (111)जड़कर इतिहास रच दिया है।

उल्लेखनीय है कि आठवीं पोजिशन पर लगातार दो शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। इस सैकड़े के साथ ही भज्जी लगातार दो टेस्ट में दो शतक पूरा करने वालों की जमात में शामिल हो गए हैं। इस जमात में विजय हजारे, पाली उमरीगर, सुनील गावसकर सचिन तेंडुलकर, अजहरुउद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।
लगातार दो शतक जमाने वाले तो कई बल्लेबाज हैं, पर गेंदबाज के रूप में सिर्फ हरभजन सिंह ने यह कारनामा किया है।

वैसे लगातार छह टेस्ट में छह शतक जमाने का विश्व रिकार्ड डान ब्रेडमैन के नाम हैं। पांच टेस्ट शतक का रिकार्ड जैक कैलिस, मोहम्मद यूसुफ और गौतम गंभीर के नाम है। चार शतक जमाने वालों की सूची में 15 खिलाड़ियों के नाम हैं। तीन शतक जमाने वालों में 53 बल्लेबाज शामिल हैं।