Monday, August 16, 2010

क्रिकेट के खेल से संबंधित शब्दावली -


किसी भी खेल को खेलने के पहले उस खेल के नियम और शब्दावली को जानलेना बहुत जरूरी होता है। वर्तमान समय में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है तो आइये जानते हैं क्रिकेट के खेल से संबंधित शब्दावली जिनका इस खेल को खेलते समय अत्यधिक प्रयोग होता है -


क्रिकेट शब्दावली-
एशेज, रबर, वेल्स, बैट, डेड बॉल, एक्स्ट्रा , फाइन लेग, विकेट, विकेट कीपर, स्क्वायर लेग, गली, मिड आफ, मिड आन, मिड विकेट, बैट्समैन, बॉलर, फाइन लेग, शार्ट लेग, स्लिप्स, कवर, एक्स्ट्रा कवर, थर्डमैन, गुगली, आफ स्पिन, लेग स्पिन, चायनामैन, फ्लाइट, इन स्विंग, आउट स्विंग, रिवर्स स्विंग, बंपर, बीमर, फुल टॉस, शार्ट पिच, वाइड, नो बाल, ओवर, ओवर द विकेट, राउंड द विकेट, मेडेन, वाइड बाल, हैंडल द बाल, हिट विकेट, प्लेड आन, रन आउट, स्टम्पड आउट, बोल्ड, कैच, कॉट, फालोऑन, थ्रो, ओवर थ्रो, पैड, प्रोटेक्शन गार्ड, हेलमेट, पिच, क्रीज, नाट आउट, सीम, शूटर, स्लाग ओवर, अम्पायर, इनिंग्स, ग्लब्स, कैप, बाउंडरी, ओवर बाउंडरी, फील्डर, लेग बिफोर विकेट, शार्ट रन आदि।

कुछ प्रमुख शब्दों का विस्तार-
लेग बिफोर विकेट या पगबाधा आउट- क्रिकेट के खेल में यदि गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद सीधी विकेट पर जा रही हो और बल्लेबाज ने उसे जाने या अनजाने में अपने पैरों या शरीर के किसी भी अन्य अंग से रोक लिया तो ऐसी स्थिति में अम्पायर बल्लेबाज को आउट करार दे सकता है। इस प्रक्रिया को ही लेग बिफोर विकेट या पगबाधा आउट कहते हैं।

क्लीन बोल्ड- जब गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद से विकेट के ऊपर रखी गिल्ली गिर जाए या विकेट उखड़ जाय तो उसे ''क्लीन बोल्ड'' कहते हैं।

वाइड बाल- यदि गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज की पहुंच से दूर फेंकता है तो अम्पायर उसे वाइड बाल करार देता है। ''वाइड बाल'' से बल्लेबाजी कर रही टीम के स्कोर में एक रन का इजाफा होता है।

बाई- यदि कोई गेंद न तो 'नो बाल' हो और न ही 'वाइड बाल' और यदि वह बल्ले या बल्लेबाजी कर रहे व्यक्ति के शरीर को छुये बिना बहुत आगे निकल जाए तो इस स्थिति में बल्लेबाज जितने रन दौड़कर बनाता है उसे 'बाई' कहते हैं।

लेग बाई- 'बाई' की स्थिति में ही यदि गेंदबाज या विकेटकीपर को छुते हुए आगे निकल जाए तो इसके दौरान बल्लेबाज जो रन बनाता है, उसे 'लेग-बाई' कहते हैं।

रन आउट- जब बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े और उसके क्रिज में पहुंचने से पहले यदि क्षेत्ररक्षक द्वारा गेंद को विकेट पर मार दिया जाता है तो बल्लेबाज रन आउट हो जाता है।

नो बाल- यदि कोई गेंदबाज गेंद फेंकते समय गेंद को 'थ्रो' करता हो या गेंदबाजी करते समय उसके अगले पैर का हिस्सा ''पॉपिंग क्रीज'' के पीछे न हो अथवा वह पिछले पैर को रिटर्न क्रीज पर या इसकी बढ़ाई गई लाइन के भीतर न रखता हो तो ऐसी गेंदो को अंपायर “नो बाल” करार देता है। 'नो बाल' के लिए बल्लेबाजी करने वाली टीम को एक अतिरिक्त रन प्रदान किया जाता है और इसकी गणना फेंके गए गेंदों की संख्या में नहीं की जाती है। आईसीसी के नये नियमों के अनुसार 'नो बाल' करार दी गई गेंद को बल्लेबाज हिट करके रन ले सकता है तथा वह ऐसी गेंद पर न कैच आउट, न स्टम्प्स और न ही बोल्ड आउट होता है।

बाउंसर-ऐसी गेंद जो बल्लेबाज के कंधे से ऊपर की ऊंचाई से निकलती हो, बाउंसर कहलाती है।

हिट-विकेट-यदि बल्लेबाज शॉट खेलते समय या पहले रन के लिए भागते समय विकेट को बल्ले या शरीर के किसी भी भाग से गिरा देता है, तो हिट विकेट आउट माना जाता है।

फालोऑन-फालोऑन का नियम सबसे पहले 1894 ई. में दक्षिण अफ्रीका और विक्टोरिया के बीच मैच में लागू हुआ। फालोऑन की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब कोई टीम टेस्ट मैचों में अपनी पहली पारी में इतना रन बना ले कि विपक्षी टीम अपनी बल्लेबाजी की प्रथम पारी में उस स्कोर से काफी कम रन बनाए, तो पहली टीम का कप्तान विपक्षी टीम को तत्काल दूसरी पारी खेलने के लिए कह सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि 5 दिवसीय मैच में दूसरी टीम की रन संख्या पहली टीम की रन संख्या से कम से कम 200 रन कम हो तथा तीन या चार दिवसीय मैच में 150 रन से कम हो।

7 comments: