जयपुर, 02 मई (हि.स.)। विस्फोटक भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आईपीएल के पांचवे संस्करण में बेहतरीन फार्म का प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने आईपीएल में लगातार पांच मैचों में पांच पचासे जड़कर नया रिकार्ड बना दिया है।
मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ सहवाग ने आईपीएल-5 में अपना लगातार पांचवां अर्धशतक लगा एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। वैसे तो आईपीएल बल्लेबाजों का खेल है और इसमें कई लाजवाब पारियां देखने को मिली है। लेकिन सहवाग से पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर सका था। राजस्थान के खिलाफ 38 गेंदों पर 73 रन बनाने के साथ ही सहवाग न सिर्फ आईपीएल में बल्कि टी-20 के इतिहास में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल-5 में अब तक 10 मैचों में 445 रन बनाए हैं।
उल्लेखनीय है कि सहवाग की बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम दिल्ली का अब आखिरी चार में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है। सहवाग अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाना वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ऑरेंज कैप की होड़ में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सहवाग से आगे सिर्फ राजस्थान के अजिंक्य रहाणे हैं, जिनके 10 मैचों में 458 रन हैं। उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/02.05.2012/आकाश।
No comments:
Post a Comment