सरदार बलबीर सिंह सीनियर को मेजर ध्यानचंद एचिवमेंट पुरस्कार
हॉकी के महान खिलाड़ी सरदार बलबीर सिंह सीनियर को हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह 2014 में मेजर ध्यानचंद एचिवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरुप उन्हें 30 लाख रुपये व स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिया गया।
90 वर्षीय सरदार बलबीर सिंह सीनियर का जन्म ,
10 अक्टूबर 1924हरिपुर, पंजाब में हुआ था। बलबीर सिंह भारत के ऐसे हॉकी खिलाड़ी हैं जिन्होने ओलम्पिक
में रिकॉर्ड बनाया है ।

बलवीर सिंह भारत की उन तीन ओलम्पिक टीमों में शामिल
थे जिसने स्वर्ण पदक जीता (लन्दन-1948, हेलसिंकी-1952 और मेलबोर्न-ओलम्पिक 1956 । उन्होने 1952 के ओलम्पिक में नीदरलैण्ड के विरुद्ध पांच गोल किये थे जो अभी तक रिकॉर्ड है
। उन्हें प्रायः 'बलबीर सिंह सीनियर' कहा जाता है, ताकि
हॉकी के दूसरे खिलाड़ी से भ्रम न हो ।
No comments:
Post a Comment