Thursday, April 2, 2015


ब्रह्मांड में भी गूंजेगा ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद का नाम

विश्व शतरंज में अपने नाम का सिक्का चलाने वाले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद का नाम अब ब्रह्मांड में गूंजेगा। 1988 में दुनिया के सामने आए एक सुक्ष्म ग्रह का नाम विश्वनाथन आनंद के नाम पर विशी आनंद रखा गया है।

मंगल और बृह्स्पति के बीच आने वाले इस सुक्ष्म ग्रह को अभी तर किसी नाम से नहीं जाना जाता था, लेकिन अब ये ग्रह (4538) विशी आनंद के नाम से जाना जाएगा।

सुक्ष्म ग्रह कमीटी के अध्यक्ष माइकल रुडेनको खुद चेस के बड़े शौकिनों में से एक हैं और जब उन्हें ये काम दिया गया तो उन्होंने सीधे विश्वनाथन आनंद को याद किया और उनके नाम विशी पर इस ग्रह को नया नाम दे दिया (4538) विशी आनंद। इस ग्रह को टोयटा के केन्जो सुजुकी ने खोजा था लेकिन अब तक इसे कोई नाम नहीं दिया गया था। इससे पहले दो चेस प्लेयर के नाम पर ग्रहों का नाम रखा जा चुका है। बड़े खिलाड़ियों में क्रिकट के दिग्गज सर डॉन ब्रैडमेन, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और राफेल नडाल के नाम पर भी ग्रहों के नाम रखे जा चुके हैं।


No comments:

Post a Comment