Friday, April 17, 2015

आईपीसी ने भारतीय पैरालंपिक समिति को अनिश्चितकाल के लिए किया निलंबित

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) ने अंदरूनी कलह और पिछले माह गाजियाबाद में हुए राष्ट्रीय पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के साथ बुरे बर्ताव के लिए भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है।

आईपीसी ने पीसीआई को ईमेल से भेजे गए 15 अप्रैल की तारीख वाले एक पत्र में कहा कि निलंबन अनिश्चितकाल के लिए होगा। आईपीसी के सीईओ जेवियर गोंजालेज ने पत्र में कहा, ‘‘पीसीआई के हालात पिछले कई सालों से अराजक हैं जिसका कारण मुख्य रूप से अलग अलग समूहों और लोगों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले संघर्ष हैं और इस तरह के हालात में खिलाड़ियों के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं आ पाता।’’


आईपीसी ने दूसरी बार पीसीआई को निलंबित किया है। पीसीआई के महासचिव जे चंद्रशेखर ने कहा कि निलंबन से सबसे ज्यादा पैरा-एथलीट (शारीरिक रूप से अशक्त खिलाड़ी) प्रभावित होंगे और राष्ट्रीय समिति आईपीसी से अपने फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध करेगी।

No comments:

Post a Comment