आइस हॉकी संघ को गंभीर ने चार लाख रुपये का दिया दान
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने आज
भारतीय आइस हॉकी संघ (आईएचएआई) को चार लाख रुपये का दान दिया। बता दें कि कुवैत
में एशियाई स्तर के टूर्नामेंट में राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व के लिए आईएचएआई ने
एक वेबसाइट बनाकर मदद की अपिल की थी।
कुवैत में 18 से 24 अप्रैल तक होने वाले
आईआईएचएफ आइस हाकी चैलेंज कप एशिया डिविजन एक में हिस्सा लेने के लिए कोष जुटाने
के भारतीय टीम के अभियान के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उप कप्तान ने ‘नैतिक जिम्मेदारी’ के तौर पर खेल का समर्थन करने का
फैसला किया।
यहां शहर के माल में आइस हॉकी टीम के कप्तान
सेवांग ग्याल्टसन को चार लाख रुपये का चैक सौंपते हुए गंभीर ने कहा, सबसे खराब यह है कि खिलाड़ी पैसे की कमी के कारण देश का प्रतिनिधित्व नहीं
कर पाए। यह सबसे बदतर चीज है। आखिर वे टीम इंडिया है फिर वे भले ही किसी भी खेल
में देश का प्रतिनिधित्व करें।
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में सफलता की
शुभकामना देते हुए गंभीर ने कहा, किसी भी खिलाड़ी के लिए
किसी अन्य खेल का समर्थन करना सम्मान की बात है विशेषकर आइस हाकी जो भारत में काफी
लोकप्रिय नहीं है। उम्मीद करता हूं कि इस समर्थन के साथ वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे
और देश को गौरवांवित करेंगे।
No comments:
Post a Comment