Wednesday, May 2, 2012

ओलम्पिक खेल की सुरक्षा में मिसाइल का प्रयोग वाजिब

लंदन, 02 मई (हि..) ब्रिटिश सेना ने ओलिम्पिक खेलों की सुरक्षा के मद्देनजर खेल स्थलों के आसपास की बहुमंजिला इमारतों की छतों पर जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तैनात करने की बात कही है। उनका कहना है कि ओलम्पिक खेल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में ओलिम्पिक को 9/।। जैसे आतंकवादी हमलों से बचाने और निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए ओलिम्पिक स्थलों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाने जरुरी हैं।

ब्रिटेन ओलम्पिक खेल को लेकर इस कदर तैयारियों में जुड़ा है कि देश में शांतिकाल का यह सबसे बड़ा सुरक्षा ऑपरेशन हो। इसके लिए अंग्रेज सैनिक अगले सप्ताह ओलिम्पिक पार्क के आसपास की छह जगहों पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का परीक्षण करेंगे। इनमें पूर्वी लंदन में ओलिम्पिक पार्क की एक बहुमंजिला इमारत बो-क्वार्टर हाउसिंग डेवलपमेंट परिसर की पानी की एक टंकी पर मोबाइल बैटरी तैनात की जा रही है। ताकि किसी भी आंतकी हमले के लिए कोई गुंजाईश ना बचे। ओलिम्पिक सुरक्षा अभियान के प्रमुख जनरल सर निक पार्कर ने कहा, ‘हम सबसे बुरी स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहे हैं कि सबसे अधिक संभावना वाली स्थिति की। मैं जानता हूं कि यह असामान्य है और लोग इससे चिंतित हैं लेकिन व्यापक सुरक्षा के लिए हमें ऐसे इंतजाम करने ही पड़ेंगे।’

ब्रिटिश सेना प्रमुख के अनुसार, मिसाइल की तैनाती के कारण आसपास के लोगों को दिक्कतें होंगी, उन्हें यह सब असामान्य लगेगा लेकिन सुरक्षा इंतजाम लोगों की हतप्रभता से ज्यादा जरुरी है। गौरतलब है कि इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी हमले के सबसे बड़े समर्थक रहे ब्रिटेन आतंकवादियों के निशाने पर है। ऐसे में ओलिम्पिक खेलों के आयोजन की मेजबानी को आतंकी हमलों का शिकार बनाना उनका सबसे बेहतर प्रयास हो सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/02.05.2012/आकाश।

No comments:

Post a Comment