विश्व क्रिकेट के लिये दुःख दायी रहा वर्ष
2014, ह्यूज की मौत से सदमें में रहा क्रिकेट जगत

करीब 18 साल तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने
के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने
श्रीलंका के लिए 149 मैच खेले जिसमें 49.84 की औसत से 11814 रन बनाए। इसमें 34 शतक
और 50 अर्धशतक भी शामिल हैं।दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने
वाले कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया
के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व 117
मैचों में किया। टेस्ट की 205 पारियों में उन्होंने 59.67 की औसत से 9265 रन बनाए.
इसमें 27 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड बल्लेबाज केविन पीटरसन का क्रिकेट करियर
इसी साल फरवरी में खत्म हो गया। ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज में इंग्लैंड की 0-5 से
हार के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनका अनुबंध खत्म कर दिया। इस साल के
अंत में पीटरसन ने अपनी आत्मकथा रिलीज की। अपनी किताब में पीटरसन ने पूर्व कोच फ्लावर
और कुछ सीनियर खिलाड़ियों पर ड्रेसिंग रूम में 'बुलीइंग
कल्चर' को हवा देने का आरोप लगाया। उन्होंने साथी खिलाड़ी मैट
प्रायर को ड्रेसिंग रूम का 'माहौल खराब करने वाला' और पूर्व कोच एंडी फ्लावर को 'डर-डरकर फैसले लेने वाला'
बताया।
ऑस्ट्रेलिया ने जनवरी महीने में इंग्लैंड को सिडनी
में खेले पांचवें और अंतिम टेस्ट में 281 रन की करारी शिकस्त देकर मेहमान टीम पर एशेज
क्रिकेट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी)
ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज में मिली करारी हार के बाद टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर
से उनके पद से हटा दिया।
संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए अजमल पर लगा प्रतिबंध,
सुनील नरेन की शिकायत
पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल के अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। दरअसल, उनके गेंदबाजी एक्शन को जांच में अवैध पाया गया। आईसीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति
में बताया गया कि जांच में सभी गेंदों में उनकी कोहनी तय मानक 15 डिग्री से अधिक घूम
रही थी।
जादुई स्पिनर सुनील नरेन को चैंपियंस लीग टी-20
के फाइनल में गेंदबाजी से बैन करने के बाद वेस्टइंडीज ने उनका नाम भारत दौरे से वापस
ले लिया है। चैंपियंस लीग के आयोजकों ने इस 26 वर्षीय ऑफ ब्रेक गेंदबाज के संदिग्ध
गेंदबाजी ऐक्शन के लिए दो बार रिपोर्ट की थी।
श्रीलंका ने जीता एशिया कप
श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप क्रिकेट
टूर्नामेंट जीत लिया। बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत
के लिए 261 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उसने 47वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर
हासिल कर लिया।
श्रीलंका बना वर्ल्ड टी20 चैंपियन
2014 वर्ल्ड टी-20 फाइनल में श्रीलंका ने भारत
को 6 विकेट से हराकर खेल के इस सुपरफास्ट फॉर्मेट का विश्वचैंपियन बन गया। जीत के लिए
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 13 गेंद शेष रहते ये जीत हासिल की।
अन्य समाचार
अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने
पर रहे पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 56 गेंद पर
शतक ठोककर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक के विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की।
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में
शतक जमाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। एंडरसन ने अपनी पारी की 36वीं गेंद पर 12वां छक्का
जमाकर पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफरीदी
ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जमाया था।
No comments:
Post a Comment