Saturday, August 14, 2010

भारत में क्रिकेट का प्रारम्भिक स्वरुप


भारत में क्रिकेट की शुरूआत अंग्रेजों के आगमन के साथ हुई। ऐसी मान्यता है कि कतिपय अंग्रेज सैनिकों ने भारत में बसने वाले अंग्रेजों के साथ मिलकर इसकी शुरूआत की। भारतीय क्रिकेट का इतिहास सन् 1721 ई. से प्रारम्भ होता है। सन् 1792 ई. में कोलकाता में क्रिकेट क्लब की स्थापना हुई। ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने क्रिकेट को भारत में काफी लोकप्रिय बनाया। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पारसियों का योगदान स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। सर्वप्रथम पारसियों के सहयोग से ही भारत की ओर से पहली क्रिकेट टीम सन् 1866 ई. में इंग्लैंड का दौरा करने गई।

प्रारम्भ में कतिपय भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने विदेशी टीमों की ओर से खेलकर अपनी क्षमता का सशक्त परिचय दिया था। सर्वप्रथम महाराज रंजीत सिंह ने इंग्लैंड की टीम में सम्मिलित होकर विश्व कप क्रिकेट में शतक बनाया था। इनके अलावा दलीप सिंह व इफ्तिखार अली खाँ पटौदी ने भी इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश किया।

सन् 1945 में महात्मा गांधी के विरोध के कारण, सन् 1892 में प्रारम्भ हुए प्रेसीडेंसी मैच, सन् 1907 में प्रारम्भ हुए टाएंगुलर, सन् 1913 में प्रारम्भ हुए क्वार्ड-एंगुलर, सन् 1938 में प्रारम्भ हुए पेंटागुलर जैसे प्रतियोगिताओं को बंद कर दिया गया।

रणजी ट्राफी व क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना-
सन् 1934 में महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर रणजी टाफी नामक राष्ट्रीय प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। सन् 1928 ई. में आर.इ.ग्रांट की अध्यक्षता में क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की स्थापना हुई। भारत के घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का संचालन इसी बोर्ड के द्वारा होता है। भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट कप्तान सी.के.नायडू थे, जिनके नाम पर नायडू ट्राफी प्रदान की जाती है।

भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच-
भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स के मैदान में 25 जून सन् 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला, यह मैच इंग्लैंड ने भारत को 158 रन से हराकर जीता था।

पहले टेस्ट मैच के 11 खिलाड़ी-
पहले टेस्ट मैच के 11 खिलाड़ियों में सी.के.नायडू, जे.जी.नावले, जे.नाउमल, सैयद वजीर अली, एस.नजीर अली, एस.एच.एम.कौलाह, पी.ई.पालिया, लाल सिंह, एम.जहांगीर खान, अमर सिंह और मोहम्मद निसार थे।

No comments:

Post a Comment