Thursday, May 10, 2012

आईपीएल-5 : रोमांचक मुकाबलों में दिखी बल्लेबाजों की बाजीगरी


आईपीएल-5 लगभग अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। इनमें से कई मुकाबले ऐसे रहे हैं जो लोगों का दिल थमा दे। कुछ तो बेहद नजदीकी मुकाबले रहे कि आखिरी गेंद पर ही साफ हो सका कि कौन विजेता है। इसका कारण हर टीम में एक न एक ऐसा खिलाड़ी होना है जो ऐन वक्तपर मैच का नक्शा बदलने की क्षमता रखता है। ऐसे ही कुछ हारे हुए मुकाबलों को अंतिम क्षणों में जीत में बदलने वाले बाजीगर खिलाड़ियों की सूची में डीविलियर्स, एलबी मोर्कल, क्रिस गेल, रोहित शर्मा और मोर्नी मोर्कल हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के 50वें मैच में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 17 गेंदों में 47 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। अपने स्कोर में उन्होंने पांच चौके, तीन छक्के लगाये। इस मैच के बाद यह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आईपीएल-पांच का सबसे बड़ा गेम चेंजर बनकर उभरा है। इस मैच में डिविलियर्स ने नंबर एक टेस्ट गेंदबाज डेल स्टेन की ऐसी दुर्गति की जिसे वह जीवन भर याद भूल नहीं पायेंगे।

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स को आखिरी तीन ओवर में 39 रन चाहिए थे। डिविलियर्स ने स्टेन के 18वें ओवर में क्रमश: 6,2,4,6,4,1 जड़ कर टीम को मैच में वापस ला दिया। स्टेन ने अपने ओवर में 23 रन खर्चे। इसके बाद 19वें ओवर में डिविलियर्स ने आनंद राजन की भी बखिया उधेड़ते हुए पहली दो गेंदों पर चौका जड़ा और तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इस जीत के साथ बेंगलूर की प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें भी जीवंत हैं।

इस आईपीएल के दूसरे बाजीगर मुम्बई इंडियंस के रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने विशाखापत्तनम में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ही 50 गेंदों पर आकर्षक 73 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में 18 रनों की दरकार थी और उसके पांच विकेट गिर गए थे। ऐसे में रोहित ने शांत रहत हुए डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में पहेल तीन गेंदों पर 7 रन ही मिले। बढ़ते दबाव के बीच चौथी गेंद पर रोहित ने प्वांइट बाउंड्री के ऊपर छक्का जड़कर मुंबई खेमे में खुशी भर दी। पांचवीं गेंद पर शर्मा ने दो रन लिए और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से जीत दिला दी।

इसके बाद नंबर चैन्नई सुपर किंग्स के एल्बी मार्कल का आता है। उन्होंने तो मैच के 19वें ओवर में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से चैन्नई की हार को जीत में बदल दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को आखिरी दो ओवर में 43 रनों की दरकार थी। बेंगलूर के विराट कोहली को 19वां ओवर करना था और मार्कल ने इस मौके को भूनाते हुए दनादन तीन छक्के और दो चौके जड़ टीम की जीत के मुहाने पर खड़ कर दिया। कोहली के ओवर में मिले 28 रन ने चैन्नई का जोश बढ़ा दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में शेष बचे रन को ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने एक गेंद शेष रहते बना लिया।

आईपीएल के बेहतरीन कारनामों में अगला नाम कैरेबियाई आंधी क्रिस गेल का आता है। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की जीत को पक्का करने के लिए पुणे वारियर्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। बैंगलोर में खेले गये 21वें मैच में गेल के 48 गेंदों पर बनाये गये तूफानी 81 रन ने पुणे से मैच छीन लिया। पुणे वारियर्स के 183 रनों के भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की शुरुआत बहुत धीमी रही थी। 12वें ओवर तक बेंगलूर ने तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए थे और अब उसे जीत के लिए 48 गेंदों पर 107 रनों की जरूरत थी। ऐसे में क्रिस गेल ने अचानक गियर बदला और 13वां ओवर फेंकने आए राहुल शर्मा की आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच को कुछ हद तक बेंगलूर की ओर मोड़ दिया।

इसके बाद गेल भी चार चौके और आठ छक्कों को प्रदर्शन कर चलते बने। 19वें ओवर तक बेंगलूर ने चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए और उसे आखिरी ओवर में 21 रन की दरकार थी। नेहरा की पहली गेंद पर सौरभ तिवारी ने एक रन लेकर स्ट्राइक डिविलियर्स को दे दी। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने नेहरा की दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी व चौथी गेंद पर छक्का मारकर खेल को अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया। पांचवीं गेंद पर डिविलियर्स ने एक रन लेकर स्ट्राइक तिवारी को दी, जिस पर भारतीय बल्लेबाज ने छक्का जड़कर बेंगलूर को छह विकेट से जीत दिला दी।

इस क्रम में सबसे ताजा रोमांचक मुकाबले की श्रेणी में मुम्बई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स का मैच रहा। चैन्नई के 174 रन के लक्ष्य के जवाब में मुम्बई 19 ओवर में 158 रन ही बना सकी। उसे आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी। ऐसे में आईपीएल का पहला मैच खेलने उतरे ड्वेन स्मिथ ने हिल्फेनहास की पहली गेंद पर एक रन लिया। अगली ही गेंद पर मलिंगा बोल्ड हो गए। तीसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने एक रन लेकर स्मिथ को स्ट्राइक दे दी। अब मुंबई को जीत के लिए तीन गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी। स्मिथ ने बेन हिल्फेनहास की फुलटास गेंद पर छक्का जड़कर मुंबईवासियों को खुश कर दिया। अगली दो गेंदों पर उन्होंने चौके जड़कर मुंबई को दो विकेट से जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment