Thursday, May 10, 2012

आईपीएल का गेंदबाज कामरान खान बना किसान

बेंगलूरु। कभी आईपीएल के 2009 सत्र में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम की शान रहा गेंदबाज कामरान खान आज आजमगढ़ के खेतों में काम कर रहा है। 21 साल के कामरान ने अपनी तेज गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का नाम रोशन किया था, लेकिन बाएं हाथ के इस गेंदबाज को अपनी नयी आईपीएल टीम सहारा पुणे वॉरियर्स ने इस सत्र में अनदेखी की और अब वह अपने भाई के खेत में काम कर रहा है।

कामरान खान को साल 2009 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। टीम के तत्कालीन कप्तान शेन वर्न ने कामरान को प्रतिभावान खिलाड़ी करार देते हुए कहा था कि कामरान आगे जाकर एक स्टार खिलाड़ी बनेगा, लेकिन अब यही कामरान आजमगढ़ के खेतों में काम कर रहा है।


कामरान को पिछले साल पुणे वॉरियर्स ने अनुबंधित किया था, लेकिन फ्रेंचाइजी के मालिकों ने यह कहकर उन्हें वापस घर भेज दिया कि फिलहाल टीम को उनकी जरूरत नहीं है।

कामरान की दयनीय स्थिति से वॉर्न बहुत दुखी और इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली। वॉर्न ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, बड़ी हैरानी की बात है। कामरान जैसा प्रतिभावान क्रिकेटर आईपीएल में खेलने की जगह खेतों में काम कर रहा है। मेरे लिए यह प्रतिभा की बर्बादी करना है। उम्मीद है तुम ठीक हो दोस्त।

कामरान ने राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलते हुए 19.66 की औसत से 9 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा, जो कि उन्होंने केपटाउन में 23 अप्रैल 2009 को कोलकाता के खिलाफ हुए मैच में किया था।

No comments:

Post a Comment