नई
दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट के नए सितारे विराट कोहली अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
(आईसीसी) की 'रूम टू रीड' के साथ भागीदारी के लिए नए ग्लोबल अम्बेसडर बन गए हैं। इसके मार्फत वह अब
अपने बाल प्रशंसकों के समक्ष पुस्तकों के जरिए अपनी पैठ बढ़ायेंगे।
अपनी
बल्लेबाजी से धूम मचा रहे और नए सचिन तेंदुलकर कहे जा रहे दिल्ली के विराट 'रूम टू रीड' के लिए
आईसीसी का ग्लोबल अम्बेसडर बनने के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और श्रीलंका के
एंजेलो मैथ्यूज की कतार में आ गए हैं जो इस उद्देश्य को प्रोमोट कर रहे हैं। यह
भागीदारी पहली बार गत वर्ष हुए विश्व कप के दौरान शुरू हुई थी। रूम टू रीड मुनाफा
नहीं कमाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है जिसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना
और शिक्षा में समानता लाना है।
23
वर्षीय विराट अपनी इस नई भूमिका के तहत एक किताब में नजर आएंगे जो रूम टू रीड
श्रीलंका में सितम्बर में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले जारी करेगी। यह
किताब देश भर के हजारों सरकारी स्कूलों में वितरीत की जाएगी। रूम टू रीड का कहना
है कि विराट पर किताब प्रकाशित कर भारत में लाखों, करोड़ों बच्चों में शिक्षा के लिए नया जोश
पैदा किया जा सकेगा। भारतीय एकदिवसीय टीम के उपकप्तान विराट गत वर्ष विश्व कप के
दौरान इस भागीदारी की कई प्रचार गतिविधियों में शामिल हुए थे और वह इस वर्ष भी रूम
टू रीड की तरफ से कई गतिविधियों में उतरेंगें।
अपनी
इस नयी भूमिका से रोमांचित हो विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे बेहद खुशी है कि इस भागीदारी से
जुड़ने और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का मौका मिला है। मुझे उन
बच्चों से मिलने में अच्छा लगता है जिन्हें गत वर्ष विश्व कप के दौरान रूम टू रीड
से फायदा पहुंचा था।’ विराट ने बताया कि उन्हें रूम टू रीड के साथ काम करने का
इंतजार है जो बच्चों के लिए हिन्दी और तेलुगू में किताब प्रकाशित करेंगे। यह किताब
विश्व कप से पहले भारत भर में बच्चों तक पहुंचायी जाएगी।
हिन्दुस्थान
समाचार/25.03.2012/आकाश।
No comments:
Post a Comment