Wednesday, March 25, 2015

भारतीय क्रिकेट के लिए वर्ष 2014 रिकॉर्ड,कारनामों और अदालती मामलों के नाम रहा
भारतीय क्रिकेट के लिए वर्ष 2014 रिकॉर्ड और कारनामों के नाम रहा। एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकार्ड दोहरा शतक और विदेशी सरजमीं पर एक बार फिर भारतीय टीम की नाकामी भी खबरों में रही। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन पर नाबाद 264 रन बनाकर एक इतिहास रच दिया।  200 रनों के आंकड़े को सचिन तेंदुलकर ने पहली बार छुआ था, जबकि वीरेंद्र सहवाग और रोहित ने इसे नयी बुलंदियों तक पहुंचाया। हालांकि एकदिवसीय में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट में रोहित की फार्म चिंता का कारण बनी रही।

भारत के कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिये यह वर्ष अच्छा नहीं रहा। कई खिलाड़ियों को भारत की एकदिवसीय टीम से नजरअंदाज किया गया। सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान और गौतम गंभीर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को 2015 विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों में जगह नहीं दी गयी।
दूसरी तरफ मैदान के बाहर बीसीसीआई अदालती मामलों में उलझा रहा। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद श्रीनिवासन का निर्वासन जारी रहा। इसके बावजूद हालांकि वह आईसीसी के पहले अध्यक्ष बनने में सफल रहे और भारत को आईसीसी के राजस्व में अब से बड़ा हिस्सा मिलेगा।

श्रीनिवासन गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा द्वारा दायर मुकदमों में उलझे रहे। माना जा रहा है कि वर्मा को श्रीनिवासन के विरोधी ललित मोदी से वित्तीय मदद मिल रही है। नये साल में अब यह देखना होगा कि किसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमान मिलती है।
भारत की बात करें तो सहवाग और युवराज जैसे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने के बावजूद टेस्ट कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी के खराब प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ और भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में सीरीज गंवाई। भारत विश्व टी20 के फाइनल में श्रीलंका से भी हार गया और इसके साथ ही विरोधी टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के टी20 करियर का अंत हुआ।

इंग्लैंड में श्रृंखला गंवाने का निराशाजनक पहलू यह रहा कि क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लार्ड्स पर जीत के साथ बढ़त बनाने के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे पर मोइन अली ने अपनी कामचलाऊ ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हुए 19 विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनरों के खिलाफ भारत की परेशानी ऑस्ट्रेलिया में भी उजागर हुई जब नाथन लियोन ने मौजूदा श्रृंखला के पहले टेस्ट में 12 विकेट चटकाकर मेजबान टीम को 48 रन से जीत दिलायी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया और श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल की। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद मजबूत दिख रही है।

वर्ष 2014 में बल्लेबाजी में मुरली विजय के प्रदर्शन में सबसे अधिक सुधार हुआ। अंजिक्य रहाणे ने मध्य क्रम में अपनी जगह लगभग पक्की की। चेतेश्वर पुजारा और रोहित की फार्म में उतार चढ़ाव देखने को मिला लेकिन इन दोनों में इन मुश्किलों से उबरने की प्रतिभा है।गेंदबाजी हालांकि भारत की चिंता का सबब रही। ईशांत शर्मा, वरुण आरोन और उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ऐसे विकेटों पर अपनी अहमियत साबित करने में नाकाम रहे हैं जो स्पिनरों के अनुकूल नहीं हों। युवा स्पिनर अक्षर पटेल ने सीमित मौकों में अपनी प्रतिभा दिखाई लेकिन उनकी असली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया में आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में होगी।
भारत का इंग्लैंड दौरा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करारी हार का कसर भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला में निकाला। पांच मैचों की श्रृंखला को भारत ने 3-1 से जीत लिया। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। 2014 में भारत का इंग्लैंड दौरा बेहद ही खराब रहा। पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने और दूसरे टेस्ट में जीत के बाद हर किसी को लगा कि शायद इस बार धोनी के धुरंधर रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होंगे। पर ऐसा नहीं हुआ, भारत यह सीरीज 3-1 से हारा। दुखद बात यह थी कि सीरीज के आखिरी तीनों मैच में भारत ने ही बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया।
एंडरसन-जडेजा विवाद
10 जुलाई, 2014. पहले टेस्ट का दूसरा दिन। लंच से पहले रवींद्र जडेजा और जेम्स ऐंडरसन के बीच पहले मैदान पर झड़प हुई. फिर उसके बाद लंच के लिए पवेलियन लौटते वक्त एंडरसन ना सिर्फ जडेजा बल्कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी उलझ पड़े थे। उसके बाद क्या हुआ ये टेस्ट खत्म होने के बाद ही पता चला। आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के तहत टीम इंडिया ने एंडरसन पर जडेजा के साथ बदतमीजी करने और धक्का मारने का आरोप जड़ा। तो, इंग्लैंड टीम ने भी जडेजा पर खेल भावना से खिलवाड़ का आरोप लगा डाला। आईसीसी ने गॉर्डन लुइस को ज्यूडिशियल कमिश्नर नियुक्त किया। टीम इंडिया के दावों से उलट मामले की सुनवाई कर रही जांच कमिटी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को बेगुनाह करार दिया।
आईपीएल
सुरेश रैना के शानदार शतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने एकतरफा फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चैंपियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। जीत के लिए 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने रैना के 62 गेंद में 109 रन की मदद से नौ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
बांग्लादेश दौरा
सुरेश रैना की अगुवाई में जून महीने में भारतीय टीम  3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने बांग्लादेश गई। इस सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा जमाया। आखिरी एकदिवसीय बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
वेस्टइंडीज का भारत दौरा
अक्टूबर महीने में वेस्टइंडीज टीम भारत के दौरे पर आई थी. पर यह दौरा वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच भुगतान विवाद के कारण सुर्खियों में रहा। वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने विवाद के कारण भारत के बचे दौरे से हटने का फैसला किया। इस विवाद के कारण वनडे सीरीज का पांचवां वनडे, एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टेस्ट मैच नहीं हो सके।
श्रीलंका का भारत दौरा
हालांकि इससे पहले वनडे सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली थी। विराट कोहली की कप्तानी ने टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया। भारत ने पड़ोसी देश को इस श्रृंखला में 5-0 से हराया।
भारतीय टीम मैनेजमेंट में बदलाव
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रंखला में करारी हार के बाद जागते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) ने वनडे सीरिज के लिए टीम मैनेजमेंट में बदलाव किया। बीसीसीआई ने टीम के गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की छुट्टी कर दी गई। बीसीसीआई ने पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगर और पूर्व तेज गेंदबाज बी अरुण को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया। आर श्रीधर को टीम का नया फील्डिंग कोच बनाया गया। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार के बाद रवि शास्त्री को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। भारत ने वनडे सीरीज जीत ली थी। बीसीसीआई ने शास्त्री को अगले साल होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए भी ये जिम्मेदारी दी है।
बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर मुरली कार्तिक ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने भारत के लिए 1999 से 2007 के बीच आठ टेस्ट मैच में 24 और 37 वनडे मैच खेलते हुए 37 विकेट लिए।
आईसीसी पुरस्कार
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और आईसीसी वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। भारत के भुवनेश्वर कुमार को पीपल्स चॉइस अवॉर्ड मिला। एबी डिविलियर्स को साल का बेस्ट वनडे क्रिकेटर चुना गया। महिलाओं में यह सम्मान इंग्लैंड की सारा टेलर को मिला. इंग्लैंड के गैरी बैलंस इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर बने हैं।


No comments:

Post a Comment